practice question for ras exam and all rajasthan govt exam
1.राजस्थान खादी व ग्रामोद्याोग बोर्ड की स्थापना कब हुई -
2. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला सीमेंट उद्योग के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है -?
3.निम्नलिखित विकल्पों में से किस शहर को राजस्थान का ‘मैनचेस्टर’ कहते हैं - ????????
4. राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क कहां स्थापित किया गया है -?
5.राज्य में वनस्पति घी बनाने का सर्वप्रथम कारखाना कहां खोला गया -?
6. राजस्थान की पहली ‘मार्बल मण्डी’ कहां स्थापित की गई है -
7.राजस्थान का परम्परागत एवं प्राचीनतम उद्योग कौनसा है -
8.
9.सफेद सीमेंट बनाने वाली राज्य की पहली फैक्ट्री सन् 1984 में कहां स्थिापित की गई -
10.राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने कहां स्थित है -
11. राजस्थान के सभी जिलों ‘जिला उद्योग केन्द्रों’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई -
12. नई जैवईंधन नीति क्रियान्वयन में राजस्थान कौन से स्थान पर आता है -
13. राजस्थान की हस्थशिल्प वस्तुओं को राजस्थान लघु उद्योग निगम किस ब्राण्ड नाम से विपणन करता है -
14.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ राजस्थान इलेक्ट्राॅनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड(रील)’ कंपनी को भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में परिवर्तित करने की मंजूरी कब दी गई - ?
15.राजस्थान वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई थी - ?
16. ‘महाराज उम्मेद मिल्स’ की स्थापना 1942 में किस नगर में की गई -
17.‘मेवाड़ टैक्सटाइल्स मिल्स’ की स्थापना कब हुई - ?
18. खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है -?
19.ग्रेनाइट की कटाई एवं पोलिशिंग की इकाइ राजस्थान के किस जिले में पाई जाती हैं। - ?
20.राजस्थान के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया -