आरएएस की तैयारी के लिए सही व सटीक रणनीति बनायें (ras ki taiyari kaise karen)
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का करें विश्लेषण (How to Prepare RAS in Hindi -ras ki taiyari kaise karen)
”भारतीय संविधान,राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली“ की तैयारी के बारें में चर्चा करेंगे। पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों
को देखने पर पता चलता है कि यह टाॅपिक प्रश्न पत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
संविधान एवं राजव्यवस्था जैसे विषयों पर मजबूत पकड़ दिलाएगी सफलता
How to Prepare for RAS in Hindi (ras ki taiyari kaise karen) शुरू करने से पहले पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देख लेना महत्वपूर्ण होता है।
संविधान एवं राजव्यवस्था जैसे विषय आरएएस परीक्षा केलिए अतिमहत्वपूर्ण हैं. वहीँ भारतीय इतिहास भूगोल, भारतीय संस्कृति से भी Questions अच्छी संख्या में हैं. For Example, हम यहाँ आरएएस प्री (How to Prepare RAS in Hindi) में एक प्रश्न का विश्लेषण करते है.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारम्भिक) -2013(RPSC RAS Pre)के पेपर का विश्लेषण करें तो हम पाते हैं कि इस भाग से करीब20प्रश्न देखने को मिले। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारम्भिक) -2016में भी करीब20-25प्रश्न पूछे गए थे।
इन प्रश्नों का स्तर विद्यार्थी से तथ्यों को गहराई से समझ की अपेक्षा करता है। 31अक्टूबर2015को आयोजित इस परीक्षा के एक प्रश्न को लेकर हम समझ सकते हैं। भारत के संघीय ढ़ाँचे से सम्बन्धित प्रश्न था-
कथन (A) -भारत की संघात्मक संरचना का मुख्य उद्देश्य इसकी बहुआयामी विविधताओं में से एक राष्ट्र का निर्माण करना और राष्ट्रीय एकता को संरक्षित करना था। कथन (R)-विविधताओं के समंजन से एक सशक्त, न कि कमजोर,भारतीय राष्ट्रीयता का निर्माण हुआ है।
- (A) और (R) दोनों अपने आप में सत्य है और (R), (A) की सही व्याख्या है।
- (A) और (R) दोनों अपने आप में सत्य है लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
- (A) सत्य है, पर (R) गलत है।
- (R) सत्य है,पर (A) गलत है।
उपर्युक्त प्रश्न के अलावा सीधे तथ्यात्मक प्रश्न भी पूछे गए थे। बेहतर तैयारी के लिए यह आवश्यक है कि गत वर्षों के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण किया जाये और तदनुसार अपनी (how to prepare ras in hindi -RAS Preparation Strategy) रणनीति बनायी जाये।
तैयारी कैसे करें How to Prepare for RAS in Hindi (ras ki taiyari kaise karen)
चूंकि अंतिम चयन का आधार मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंक होंगे इसलिए प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी के साथ साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी की जाये। अगर मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयारी करते है तो प्रारम्भिक परीक्षा में परेशानी नहीं आयेगी।
कौनसी पुस्तकों का अध्ययन करें- Books for RAS Exam in Hindi
How to Prepare RAS in Hindi अपनी तैयारी की शुरूआत करने के लिए पहले NCERTकी पुस्तकों का गहराई से अध्ययन आवश्यक है इसके बाद rasexampreparation.onlineरेफरेंस पुस्तकों का अध्ययन करें। NCERTकी पुस्तकों के अध्ययन के बाद एम. लक्ष्मीकांत की पुस्तक भारतीय राजव्यवस्था का अध्ययन करना उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यह पुस्तक सिविल सेवा परीक्षाओं के सिलेबस को ध्यान में रख कर ही लिखी गई है।
NCERT की पुस्तकें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।