RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 8 January 2023 – Shift 2 (Answer Key)
CET (Graduate level) Exam Paper 8 January 2023 – Shift 2 (Answer Key)
CET (GRADUATION LEVEL) EXAM PAPER 8 JANUARY 2022 1ST - CHEK
CET (GRADUATION LEVEL) EXAM PAPER 8 JANUARY 2022 2ND - CHEK
1. अमन, औस तथा बोरो किस फसल से सम्बन्धित हैं?
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) चाय
(D) गेहूँ
Answer – B
Hide Answer
2. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत सेन निम्नलिखित में से किस पेशे से सम्बन्धित थे?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) खगोल
(D) अर्थशास्त्र
Answer – D
Hide Answer
3. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र जैवविविधता का हॉटस्पॉट है?
(A) पूर्वी घाट
(B) गंगा के मैदान
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी तट
4. निम्नलिखित में से कौन सी फसल, राजस्थान में ज़ायद के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती हैं?
(A) सोयाबीन
(B) ककड़ी
(C) तरबूज
(D) खरबूजा
Answer – A
Hide Answer
5. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब वार्षिक वर्षा की कमी सामान्य वर्षा से ……. अधिक होती है, तब प्रचण्ड सूखे की स्थिति होती है ।
(A) 25%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%
Answer – D
Hide Answer
6. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारम्भ हुआ –
(A) झालावाड़ (राजस्थान) से
(B) बलिया (उत्तरप्रदेश) से
(C) पटना (बिहार) से
(D) सूरत (गुजरात) से
Answer – B
Hide Answer
7. कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की ‘मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(A) विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
(B) पेरिस, फ्रांस
(C) साओ पाउलो, ब्राज़ील
(D) नई दिल्ली, भारत
Answer – A
Hide Answer
8. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?
(A) विजय सिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) कल्याण सिंह
Answer – C
Hide Answer
9. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारती देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Answer – B
Hide Answer
10. किसके नेतृत्व में, शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया?
(A) उत्तमा देवी
(B) रामदेवी
(C) किशोरी देवी
(D) दुर्गा देवी शर्मा
Answer – C
Hide Answer
11. जयसिंह द्वितीय ने निम्न में से किस जगह वैद्यशाला नहीं बनवाई?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) दिल्ली
Answer – A
Hide Answer
12. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या …….. है ।
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 7
Answer – D
Hide Answer
13. बैरन तथा नारकोण्डम हैं –
(A) भारत में पर्वतीय वनस्पति का प्रकार
(B) भारत में ज्वालामुखी
(C) भारत में नदियाँ
(D) भारत में कृषि प्रकार
Answer – B
Hide Answer
14. निम्न में से कौनसा एक युग्म ( राजस्थान के राज्यपाल पूर्व पद) सही नहीं है?
(A) कल्याण सिंह – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
(B) कलराज मिश्रा – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(C) राम नाईक – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(D) मदनलाल खुराना – दिल्ली के मुख्यमंत्री
Answer – B
Hide Answer
15. संसद राज्य सूची के विषय पर किस अनुच्छेद के तहत कानून बना सकती है ?
(A) अनुच्छेद – 293
(B) अनुच्छेद-223
(C) अनुच्छेद – 249
(D) अनुच्छेद-253
Answer – C
Hide Answer
16. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना’ कब प्रारंभ की गई?
(A) 2021
(B) 2020
(C) 2018
(D) 2019
Answer – A
Hide Answer
17. आर. जी. भण्डारकर और आत्माराम पाण्डुरंग निम्नलिखित में से किस संस्था से संबद्ध थे?
(A) आत्मीय सभा
(B) होमरूल लीग
(C) प्रार्थना सभा
(D) रामकृष्ण मिशन
Answer – C
Hide Answer
18. सहजो बाई का संबंध किस संप्रदाय से है?
(A) रामस्नेही
(B) अलखदासी
(C) लालदासी
(D) चरणदासी
Answer – D
Hide Answer
19. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
(A) जे. एल. नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) मौलाना आज़ाद
Answer – B
Hide Answer
20. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य थी?
(A) गायत्री देवी
(B) शारदा भार्गव
(C) सोनल मानसिंह
(D) प्रियंका चतुर्वेदी
Answer – B
Hide Answer
21. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(विद्युत संयंत्र ) (राज्य)
(a) सतपुड़ा (1) महाराष्ट्र
(b) धुवरन (2) उत्तराखंड
(c) टनकपुर (3) गुजरात
(d) दाभोल कूट (4) मध्य प्रदेश
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-2, c-3, d-1
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
22. राजस्थान में ‘अंत्योदय योजना’ (1977) का उद्देश्य था –
(A) भिखारियों का पुनर्वास
(B) फसल बीमा उपलब्ध कराना
(C) बंजर भूमि का विकास
(D) सबसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Answer – D
Hide Answer
23. राष्ट्रीय कृषि आयोग ने ‘सामाजिक वानिकी’ पद का उपयोग सर्वप्रथम जिस वर्ष में किया, वह है
(A) 1976
(B) 1982
(C) 1961
(D) 1978
Answer – A
Hide Answer
24. मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध “नाहर नृत्य’ के आयोजन की परम्परा, कहाँ प्रचलित है ?
(A) चाकसू
(B) चोमू
(C) माण्डल
(D) किशनगढ़
25. ‘रूपायन संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) बदनोर
(B) बोरुन्दा
(C) बगरू
(D) बून्दी
Answer – B
Hide Answer
26. इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना संबंधित है –
(A) ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना
(B) प्रजनन आयु की लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नेपकिन का वितरण
(C) कॉलेज की लड़कियों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना
(D) ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मुफ्त व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना
Answer – B
Hide Answer
27. राजस्थान में ‘टंगस्टन का उत्पादन कहाँ होता है ?
(A) डेगाना
(B) देबारी
(C) खेतड़ी
(D) ब्यावर
Answer – A
Hide Answer
28. श्यामपुरा और भाट नहरें सम्बन्धित हैं –
(A) माही नदी से
(B) कोटा बैराज से
(C) नर्मदा नहर से
(D) जयसमन्द झील से
Answer – D
Hide Answer
29. गरासिया जनजाति में ‘मोर बन्धिया’ रीति रिवाज, किस अवसर से जुड़ा हुआ है?
(A) विवाह
(B) सगाई
(C) जन्म
(D) तलाक
Answer – A
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से कौन (सिंचाई परियोजना – स्थान (जिला )) सुमेलित नहीं है?
(A) बैंथली – बारां
(B) इंदिरा लिफ्ट – गंगानगर
(C) बांकली – जालौर
(D) भीमलत – बूंदी
Answer – B
Hide Answer
31. ई-मित्र एट होम (e-Mitra@Home) योजना को निम्न में से किन जिलों के शहरी क्षेत्रों हेतु शुरू किया गया है?
(A) जोधपुर एवं जयपुर
(B) जयपुर एवं कोटा
(C) कोटा एवं जोधपुर
(D) जयपुर एवं अजमेर
Answer – A
Hide Answer
32. ‘विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन’ फरवरी ( 2022 ) की मेजबानी किस संस्थान द्वारा की गयी थी?
(A) नीति आयोग
(B) इसरो
(C) बार्क
(D) ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टी.ई.आर. आई.)
Answer – D
Hide Answer
33. राजस्थान का कौनसा जिला औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा सर्वाधिक प्राप्त करता है?
(A) झालावाड़
(B) बारां
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Answer – A
Hide Answer
34. किस वर्ष ‘राजस्थान सेवा संघ का स्थानांतरण अजमेर हुआ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1919
(D) 1918
Answer – A
Hide Answer
35. ‘कथोड़ी’ जनजाति मुख्यतः किस जिले में पायी जाती है?
(A) बांसवाड़ा में
(B) उदयपुर में
(C) कोटा में
(D) डूंगरपुर में
Answer – B
Hide Answer
36. मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(A) राव कल्याणमल
(B) दुर्गादास
(C) राव जोधा
(D) महाराज अजीत सिंह
Answer – C
Hide Answer
37. निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षित क्षेत्र झुंझुनू जिले में विस्तृत नहीं है ?
(A) गोगेलाव
(B) शाकम्भरी
(C) बीड
(D) मनसा माता
Answer – A
Hide Answer
38. मेवाड़ राज्य में ‘महकमा खास’ की स्थापना की थी –
(A) महाराणा शम्भू सिंह ने
(B) महाराणा अजीत सिंह ने
(C) महाराणा सज्जन सिंह
(D) महाराणा गंगा सिंह ने ने
Answer – A
Hide Answer
39. निम्नलिखित में से कौनसा कृषि क्षेत्र भारत सरकार की बाजार हस्तक्षेप योजना के अंतर्गत आता है?
(A) वानिकी
(B) बागवानी
(C) सिंचाई
(D) पशुपालन
Answer – B
Hide Answer
40. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगरकेन रिसर्च) कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) नई दिल्ली
Answer – A
Hide Answer
41. साहित्य एवं साहित्यकार के युग्म में से असंगत छांटिए –
(A) राजप्रकाश – किशोरदास
(B) राजवल्लभ – महाराणा कुंभा
(C) अमरसार – पं. जीवाधर
(D) पाबू प्रकाश – मोड़जी आशिया
42. अधोलिखित में से कौनसा युग्म (प्राचीन अंचल आधुनिक जिला / जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) वागड़ – सीकर, झुंझुनू
(B) शिवि – चित्तौड़गढ़, उदयपुर
(C) सपादलक्ष – अजमेर, नागौर
(D) अर्बुद देश – सिरोही
Answer – A
Hide Answer
43. भारत के संविधान का कौनसा संविधान संशोधन अधिनियम, राजस्थान मंत्री परिषद के आकार को सीमित करता है?
(A) संविधान ( 95वां संशोधन) अधिनियम, 2009
(B) संविधान ( 91वां संशोधन) अधिनियम, 2003
(C) संविधान ( 75वां संशोधन) अधिनियम, 1993
(D) संविधान ( 89वां संशोधन) अधिनियम, 2003
Answer – B
Hide Answer
44. आर.टी.जी.एस. (वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली) का लाइव रन (जीवन्त प्रचालन) प्रारम्भ हुआ था
(A) 2006 में
(B) 2010 में
(C) 2002 में
(D) 2004 में
45. निम्नलिखित में किस एक जिले में ‘गोड़वाड़ी बोली बोली जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर
Answer – B
Hide Answer
46. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जानकीलाल भांड का सम्बन्ध किस लोक नाट्य से है?
(A) स्वांग
(B) ख्याल
(C) नौटंकी
(D) रम्मत
Answer – A
Hide Answer
47. निम्न में से किसे, भू-दान और कूप-दान कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण भारत सरकार ने 1956 में, पद्म विभूषण से सम्मानित किया ?
(A) जानकी देवी बजाज
(B) नारायणी देवी वर्मा
(C) रतन शास्त्री
(D) अंजना देवी चौधरी
Answer – A
Hide Answer
48. राजस्थान की बांका – पट्टी किस समस्या से ग्रसित है?
(A) सूखा और अकाल की
(B) फ्लोराइड की
(C) चूना – पत्थर की
(D) वायु प्रदूषण की
Answer – B
Hide Answer
49. राजस्थान के किस जिले में, जिप्सीफेरस मृदा मिलती है?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली
Answer – C
Hide Answer
50. बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुन्दर भित्तिचित्रों से सुसज्जित है, किसने बनवाया ?
(A) राव रतन सिंह
(B) महाराव बुद्धसिंह
(C) राव छत्रसाल
(D) राव सुरजन सिंह
Answer – C
Hide Answer
51. पृथ्वीराज की “12 खम्बों की छतरी” निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है?
(A) कुंभलगढ़ किला
(B) मेहरानगढ़ किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) गोगुन्दा किला
Answer – A
Hide Answer
52. राजस्थान मूल के प्रख्यात शास्त्रीय वादक रामनारायण तथा सुल्तान खां का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से है?
(A) सारंगी
(B) कमायचा
(C) तबला
(D) सितार
Answer – A
Hide Answer
53. भारत में सबसे छोटा (लम्बाई में) राष्ट्रीय राजमार्ग है –
(A) NH 966 B
(B) NH 127 A
(C) NH 44
(D) NH 548
Answer – A
Hide Answer
54. भारत में, कृषि आय की गणना की जाती है –
(A) आगत विधि
(B) निर्गत विधि
(C) वस्तु प्रवाह
(D) व्यय विधि विधि
Answer – B
Hide Answer
55. राजस्थान में बीस सूत्री कार्यक्रम 2006 में निम्नलिखित में से कौनसा बिन्दु सम्मिलित नहीं है?
(A) किसानों को सहयोग
(B) श्रमिक कल्याण
(C) शहरी सडकें
(D) गरीबी उन्मूलन
Answer – C
Hide Answer
56. राजस्थान के उपमुख्यमंत्रियों के बारे में कौन सी जोड़ी सुमेलित है ?
(A) शिवचरण माथुर, टीकाराम पालीवाल
(B) घनश्याम तिवारी, सचिन पायलट
(C) हीरालाल देवपुरा, सचिन पायलट
(D) कमला बेनीवाल, सचिन पायलट
Answer – D
Hide Answer
57. पूर्व – पश्चिम गलियारा राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले से नहीं गुजरता है ?
(A) बारां
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) बूँदी
Answer – C
Hide Answer
58. वर्तमान में, राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण संबंधी समिति की अध्यक्ष हैं –
(A) शकुन्तला रावत
(B) मंजू देवी
(C) शाफिया जुबैर
(D) अनीता भदेल
Answer – D
Hide Answer
59. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजस्थान के 6वें राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान राशि के जिलेवार वितरण का मिलान करें –
(1) जिला परिषद (I) 5%
(2) पंचायत समिति (II) 20%
(3) ग्राम पंचायत (III) 75%
सही विकल्प चुनें –
(A) (1)-III, (2)-I, (3)-II
(C) (1)-II, (2)-I, (3)-III
(B) (1)-II, (2)-III, (3)-I
(D) (1)-I, (2)-II, (3)-III
Answer – D
Hide Answer
60. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-
(i) सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 का उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व लाना है ।
(ii) अरुणा राय ने उस आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसने सूचना के अधिकार अधिनियम के अधिनियमित होने का मार्ग प्रशस्त किया ।
सही कूट चुनिए
(A) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(B) दोनों कथन सही हैं
(C) केवल (i) सही है
(D) केवल (ii) सही है
Answer – B
Hide Answer
61. राजस्थान राज्य सूचना आयोग, सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?
(A) 15000 ₹
(B) 30000₹
(C) 25000 ₹
(D) 20000 ₹
62. टोंक जिले की जनकपुरा और कुशालपुरा खानें जिस खनिज के उत्पादन हेतु जानी जाती है, वह हैं
(A) फेल्सपार
(B) यूरेनियम
(C) गार्नेट
(D) वोलास्टोनाइट
Answer – C
Hide Answer
63. हाल ही में सितम्बर 2022 को, किस देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान का दौरा किया?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) भूटान
(D) दक्षिण कोरिया
Answer – B
Hide Answer
64. राजस्थान की किस चित्र शैली में नारियों को शिकार करते हुए दर्शाया गया है?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) कोटा
65. ‘मेवाड़ की पुकार 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) साधु सीताराम दास
Answer – B
Hide Answer
66. भारतीय हरित क्रांति की शुरुआत किस विश्वविद्यालय से हुई थी?
(A) पंतनगर विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय से से
(C) कानपुर विश्वविद्यालय
(D) हैदराबाद से विश्वविद्यालय से
Answer – A
Hide Answer
67. किस भारतीय खिलाड़ी ने जर्मन ओपन बैडमिंटन 2022 प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया?
(A) लक्ष्य सेन
(B) साइना नेहवाल
(C) श्रीकान्त किदम्बी
(D) पी. वी. सिंधु
Answer – A
Hide Answer
68. ऐतिहासिक स्थल ‘जाबालिपुर’ की आधुनिक पहचान है –
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) सिरोही
(D) नागौर
Answer – A
Hide Answer
69. रबर का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
Answer – B
Hide Answer
70. कौन सा असत्य है?
(A) शुष्क खेती पश्चिमी राजस्थान में प्रचलित है ।
(B) राजस्थान में आर्द्र खेती दक्षिण-पूर्वी भाग में की जाती है।
(C) राजस्थान में झूमिंग खेती को वालरा कहते हैं।
(D) राजस्थान को 14 कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है ।
Answer – D
Hide Answer
71. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में शिशु लिंगानुपात कितना था ?
(A) 888
(B) 788
(C) 887
(D) 878
Answer – A
Hide Answer
72. राजस्थान में राज्य पर्यटन्, सलाहकार समिति अध्यक्ष कौन हैं?
(A) पर्यटन मंत्री
(B) आयुक्त, पर्यटन विभाग
(C) मुख्यमंत्री
(D) राज्यपाल
Answer – C
Hide Answer
73. श्रीलाल जोशी का सम्बन्ध था –
(A) थेवा कला से
(B) फड़ चित्रण से
(C) मूर्ति कला से
(D) मृण शिल्प से
Answer – B
Hide Answer
74. निम्नलिखित में से भारत के किन शहरों को “2021 ट्री सिटीज़ ऑफ द वर्ल्ड” के रूप में मान्यता दी गई है?
(A) मुंबई और हैदराबाद
(B) हैदराबाद और उदयपुर
(C) पुणे और बेंगलुरु
(D) तिरुवनंतपुरम और बेंगलुरु
Answer – A
Hide Answer
75. कौन सा संवैधानिक संशोधन ई.डब्ल्यू. एस. आरक्षण से संबंधित है ?
(A) 102
(B) 103
(C) 101
(D) 104
Answer – B
Hide Answer
76. ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला के प्रसिद्ध लेखक हैं –
(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(B) रामंकर्ण आसोपा
(C) मुनि जिन विजय
(D) विश्वेश्वरनाथ रेऊ
Answer – A
Hide Answer
77. निम्नलिखित में से कौनसी नदी रिफ्ट घाटी में बहती है?
(A) गोदावरी
(B) सतलुज
(C) नर्मदा
(D) गंगा
Show Answer
78. मक्का राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य भोजन है?
(A) सांसी
(B) भील
(C) मीणा
(D) सहरिया
Answer – B
Hide Answer
79. कलाओं के प्रोत्साहन के लिए, 1857 ई. में, ‘महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स’ की स्थापना की थी :
(A) सवाई माधो सिंह I ने
(B) सवाई राम सिंह II ने
(C) सवाई प्रताप सिंह ने
(D) सवाई जय सिंह ने
Answer – B
Hide Answer
80. निम्नलिखित में से कौन, मौद्रिक नीति को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है/हैं?
(i) भारतीय स्टेट बैंक
(ii) यूनियन बैंक
(iii) भारतीय रिज़र्व बैंक
(A) केवल (ii)
(B) (i), (ii) व (iii)
(C) केवल (iii)
(D) केवल (i)
Answer – C
Hide Answer
81. भारत में, कौन सी प्रथम सिंचाई परियोजना है जिसमें छिड़काव सिंचाई / फव्वारा सिंचाई को अनिवार्य कर दिया गया है?
(A) नर्मदा नहर परियोजना
(B) माही बजाज सागर परियोजना
(C) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
(D) चम्बल नहर परियोजना
82. अरावली पर्वतमाला के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसे तथ्य सत्य हैं ?
(i) इसका निर्माण कैम्ब्रियन युग में हुआ था ।
(ii) वर्तमान में यह अवशिष्ट पर्वत के रूप में है ।
(iii) यह मुख्यतः आग्नेय चट्टानों से निर्मित है।
(iv) यह दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व दिशा में विस्तृत है।
कूट –
(A) ii और iv
(B) i, ii, iii और iv
(C) iii और iv
(D) i और ii
Answer – A
Hide Answer
83. मौलवी लियाकत अली, जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, निम्नलिखित में से किस शहर से संबंधित थे?
(A) बरेली
(B) इलाहाबाद
(C) फैज़ाबाद
(D) लखनऊ
Answer – B
Hide Answer
84. राजस्थान के वर्तमान लोकायुक्त कौन हैं?
(A) प्रताप कृष्ण लोहरा
(B) जी.के. व्यास
(C) निहाल चन्द गोयल
(D) जी. एस. सन्धु
85. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I
(A) नाना साहब
(B) बहादुर शाह ज़फ़र
(C) लक्ष्मी बाई
(D) तात्या टोपे
सूची – II
(i) युद्ध में मारे गए / गई
(ii) रंगून निर्वासित
(iii) पकड़ लिया और मौत के घाट उतारा
(iv) नेपाल भाग गए / गई
कूट –
(A) A-(iii), B- (iv), C- (ii), D- (i)
(B) A-(ii), B-(i), C-(iii), D-(iv)
(C) A- (i), B- (ii), C-(iii), D- (iv)
(D) A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)
Answer – D
Hide Answer
86. शिवरात्रि पशु मेले का आयोजन होता है –
(A) भरतपुर में
(B) झालावाड़ में
(C) करौली में
(D) अलवर में
Answer – C
Hide Answer
87. अधोलिखित (लोक देवता – मुख्य तीर्थस्थल) में से कौनसा युग्म असंगत है ?
(A) तेजाजी – परबतसर (नागौर)
(B) देवनारायण जी – आसींद (भीलवाड़ा)
(C) तल्लीनाथ जी – कतरियासर (बीकानेर)
(D) पाबूजी – कोलू गाँव (फलोदी)
Answer – C
Hide Answer
88. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –
(i) श्रीगंगानगर
(ii) जालौर
(iii) जोधपुर
(iv) बीकानेर
कूट –
(A) (ii), (iv), (iii), (i)
(B) (i), (ii), (iii), (iv)
(C) (i), (iv), (iii), (ii)
(D) (ii), (i), (iii), (iv)
Answer – C
Hide Answer
89. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान के किन जिलों में ‘स्टेपी, जलवायु’ पायी जाती है?
(A) बाड़मेर, जालौर और जोधपुर
(B) जैसलमेर और बीकानेर
(C) गंगानगर और हनुमानगढ़
(D) जयपुर, दौसा और टोंक
Answer – A
Hide Answer
90. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में, निम्नलिखित में से दी गई घटनाओं का कौनसा कालक्रम सही है?
(A) बंगाल का विभाजन – लखनऊ समझौता – कांग्रेस का सूरत विभाजन
(B) कांग्रेस का सूरत विभाजन – लखनऊ समझौता – बंगाल का विभाजन
(C) बंगाल का विभाजन – कांग्रेस का सूरत विभाजन – लखनऊ समझौता
(D) कांग्रेस का सूरत विभाजन – बंगाल का विभाजन – लखनऊ समझौता
Answer – C
Hide Answer
91. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) फूलडोल – चैत्र कृष्ण प्रतिपदा
(B) गणगौर – चैत्र शुक्ल तृतीया
(C) ऊबछठ – भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी
(D) घुड़ला – श्रावण शुक्ल तृतीया
Answer – D
Hide Answer
92. राजस्थान सरकार द्वारा घोषित जेट्रोफा बीज का समर्थन मूल्य है –
(A) 8.50₹ प्रति कि.ग्रा.
(B) 3.50₹ प्रति कि.ग्रा.
(C) 11.00₹ प्रति कि.ग्रा.
(D) 12.00₹ प्रति कि.ग्रा.
Answer – D
Hide Answer
93. मेघालय पठार का सर्वोच्च बिन्दु / शिखर है –
(A) जयंतिया पहाड़ियाँ
(B) मिकिर पहाड़ियाँ
(C) शिलांग
(D) गारो पहाड़ियाँ
Answer – C
Hide Answer
94. राजस्थान में सब्जी उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित किया गया है –
(A) उदयपुर में
(B) कोटा में
(C) बूंदी में
(D) जयपुर में
Answer – C
Hide Answer
95. द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसके द्वारा बनाई गई थी?
(A) पी. सी. महालनोबिस
(B) वी. के. आर.वी. राव
(C) सी. एन. वकील
(D) बी. एन. गाडगिल
Answer – A
Hide Answer
96. लैंगिक समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने भारत का पहला महिला बैंक, ‘भारतीय महिला बैंक लिमिटेड’, नाम से स्थापित किया था। इसे किस वर्ष लॉन्च किया गया था?
(A) 1999
(B) 2012
(C) 2017
(D) 2013
Answer – D
Hide Answer
97. भारत में रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा को बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया है?
(A) 74%
(B) 49%
(C) 51%
(D) 100%
Answer – A
Hide Answer
98. अलवर के किस शासक के समय नीमूचाणा कांड हुआ?
(A) महाराजा विजय सिंह
(B) महाराजा जय सिंह
(C) महाराजा बन्ने सिंह
(D) महाराजा फतेह सिंह
Answer – B
Hide Answer
99. राजस्थान की किस रियासत और विशेष रूप से कौन-से शासक ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया?’
(A) जयपुर, सवाई प्रताप सिंह
(B) जयपुर, सवाई रामसिंह II
(C) मेवाड़, महाराणा फतेह सिंह
(D) मेवाड़, महाराणा सज्जन सिंह
Answer – B
Hide Answer
100. भारतीय रेलवे ने हाल ही में किस आई.आई.टी. संस्थान के साथ स्वदेशी हाइपरलूप सिस्टम विकसित करने की घोषणा की?
(A) आई.आई.टी. मद्रास
(B) आई.आई.टी. दिल्ली
(C) आई.आई.टी. इंदौर
(D) आई.आई.टी. खड़गपुर
Answer – A
Hide Answer
101. प्राथमिक तौर पर एकल बस संरचना कहाँ पायी जाती है?
(A) सुपर कम्प्यूटर्स
(B) मिनी और माइक्रो कम्प्यूटर्स
(C) उच्च परफॉर्मेंस मशीनें
(D) मेनफ्रेम
102. निम्न में से कौन सा एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?
(A) F-Prot
(B) McAfee
(C) NAV
(D) Fedora
Answer – D
Hide Answer
103. निम्नलिखित में से कौन सा एक साउंड फाइल फॉर्मेट है?
(A) DRV फाइल्स
(B) LOG फाइल्स
(C) WAV फाइल्स
(D) DAT फाइल्स
Answer – C
Hide Answer
104. निम्न में से कौनसा एक अनुचित युग्म है ?
(A) पेज प्रिन्टर्स, लेज़र प्रिन्टर्स
(B) 132 कॉलम प्रिन्टर्स, इन्क – जेट प्रिन्टर्स
(C) लाइन प्रिन्टर्स, ड्रम प्रिन्टर्स
(D) इम्पैक्ट प्रिन्टर्स, डेज़ी – व्हील प्रिन्टर्स
105. एम. एस.- वर्ड 2019 डॉक्यूमेंट के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें –
I: छुपे हुए फॉर्मेट चिन्हों को ‘कन्ट्रोल + शिफ्ट +8 ‘ दबाकर देखा जा सकता है।
II: ‘कन्ट्रोल + एन्टर’ दबाकर एक लाइन ब्रेक प्रविष्ट करवाया जा सकता है।
उचित कथन है / हैं –
(A) केवल II
(B) न I और ना ही II
(C) I तथा II दोनों
(D) केवल I
Answer – D
Hide Answer
106. वैब 3.0 (Web 3.0) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(1) वैब 3.0 ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित है ।
(2) वैब 3.0 अंतर – सरकारी पैनल द्वारा संचालित है।
(3) वैब 3.0 तकनीक लोगों को अपने डेटा को नियंत्रित करने में सक्षम बनाती है
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
(A) 2 और 3
(B) 1 और 3
(C) 1 और 2
(D) 1, 2 और 3
Answer – B
Hide Answer
107. एलिफेंटियासिस किसके कारण होता है?
(A) चपटे कृमि
(B) फीता कृमि
(C) फाइलेरिया कृमि
(D) एस्केरिस
Answer – C
Hide Answer
108. ‘विक्रम – एस’ क्या है?.
(A) भारत का प्रथम निजी निर्मित रॉकेट
(B) नासा (एन.ए.एस.ए.) में स्थापित प्रक्षेपण यान नियन्त्रण केन्द्र
(C) श्री हरीकोटा में नव स्थापित प्रक्षेपण यान नियन्त्रण केन्द्र
(D) मौसम की जानकारी हेतु हाल ही में भेजा गया भारतीय उपग्रह
Answer – A
Hide Answer
109. कपास के बीजों से प्राप्त कपास का रेशा है एक –
(A) पॉलीपेप्टाइड
(B) पॉलीसेकेराइड
(C) मोनोसेकेराइड
(D) पॉली एमीनो अम्ल
Answer – B
Hide Answer
110. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(A) प्रिज़्म से गुजरने पर सफेद प्रकाश का 7 रंगों के प्रकाश में विक्षेपित होना
(B) नमक का पानी में घुलना
(C) पकाए जाने पर सब्जी का नरम होना
(D) गीली मिट्टी का दीपक, सूखने पर भंगुर हो जाता है
Answer – C
Hide Answer
111. बौना ग्रह, सीरीस किसके मध्य स्थित है?
(A) बृहस्पति और शनि
(B) शनि और अरुण
(C) अरुण और वरुण
(D) बृहस्पति और मंगल
Answer – D
Hide Answer
112. पृथ्वी की सतह से भू-स्थिर उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी होती है?
(A) 63000 कि.मी.
(B) 36000 कि.मी.
(C) 42000 कि.मी.
(D) 6000 कि.मी.
Answer – B
Hide Answer
113. निम्नलिखित में से कौन सा ग्लोबल वॉर्मिंग (भूमण्डलीय तापन) का प्रमुख कारण है ?
(A) आई. आर. किरणों का O2 व N2 द्वारा पुनः विकिरण
(B) यू.वी. किरणों का O2 व N2 द्वारा पुनः विकिरण
(C) आई. आर. किरणों का CO2 और H2O द्वारा पुनः विकिरण
(D) यू.वी. किरणों का CO2 और H2O द्वारा पुनः विकिरण
Answer – C
Hide Answer
114. आर्टिफिशियल ट्रेनिंग (कृत्रिम वर्षा) और क्लाउड सीडिंग के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन है
(A) पोटेशियम नाइट्रेट
(B) फेरस सल्फेट
(C) सिल्वर आयोडाइड
(D) कॉपर सल्फेट
Answer – C
Hide Answer
115. निम्नलिखित में से किसमें लॉरिक एसिड होता है, जिसका उपयोग कुछ संक्रमणों के इलाज के लिए किया जाता है और मॉइस्चराइजिंग क्रीम के निर्माण में भी किया जाता है?
(A) मक्खन
(B) जैतून का तेल
(C) नारियल तेल
(D) सरसों का तेल
Answer – C
Hide Answer
116. एक समबाहु त्रिभुज एवं एक आयत की परिमाप का योग 90 से.मी. है । त्रिभुज का क्षेत्रफल T तथा आयत का क्षेत्रफल R (दोनों वर्ग से. मी. में) सम्बन्ध R = T2 को संतुष्ट करते हैं। यदि आयत की भुजाओं का अनुपात 1:3 है, तो आयत की लम्बी भुजा की लम्बाई है –
(A) 9 से.मी.
(B) 27 से.मी.
(C) 6 से.मी.
(D) 21. से. मी.
Answer – B
Hide Answer
117. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि “SOUND” को ” ABCSD” लिखा जाता है, ” MINERAL” को “QRSTUVW” लिखा जाता है, तो समान कूट भाषा में “READER” को लिखा जायेगा
(A) UTVDTU
(B) QDZCDQ
(C) TUDVUT
(D) SFBEFS
Answer – A
Hide Answer
118. यहाँ, दो कथनों के पश्चात् दो निष्कर्ष I एवं II दिये हैं, आपको दिये कथनों को तब भी सत्य मानना है, जबकि यह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भी भिन्नता रखते हों। निष्कर्षों को पढ़िये फिर निर्णय कीजिए कि दिये निष्कर्षों में कौनसा / कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से दोनों कथनों का अनुसरण करते हैं।
कथन: सभी डॉक्टर अच्छे हैं।
कुछ महिलायें डॉक्टर हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी अच्छे डॉक्टर, महिलायें हैं।
(II) कुछ महिलायें अच्छी हैं।
(A) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) यदि निष्कर्ष I एवं II दोनों अनुसरण करता है
(D) यदि न तो निष्कर्ष I ना ही II अनुसरण करते हैं
Answer – B
Hide Answer
119. कितने वर्षों में, 80,000₹ 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्धवार्षिक चक्रवृद्धि से 92,610₹ हो जायेंगे?
(A) 1 ½ वर्ष
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
Answer – A
Hide Answer
120. सुधीर और संजय की वर्तमान आयु का अनुपात 4:5 है। पाँच वर्ष बाद इनकी आयु में अनुपात 5:6 हो जायेगा। सुधीर की वर्तमान आयु है –
(A) 25 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 24 वर्ष
Answer – C
Hide Answer
121. 7 संख्याओं का औसत 39 है और इनमें से 3 संख्याओं का औसत 27 है। बची हुई 4 संख्याओं का औसत बराबर है –
(A) 48
(B) 52
(C) 44
(D) 40
122. निम्न चित्र के पानी एवं दर्पण में प्रतिबिम्ब क्रमशः हैं –
Answer – A
Hide Answer
123. एक घन की सभी सतहों को लाल रंग से रंगा गया है । इसे समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने घनों की केवल एक सतह रंगी गई है?
(A) 48
(B) 60
(C) 36
(D) 54
Answer – D
Hide Answer
124. एक दो अंकों की संख्या इस प्रकार है कि इनके अंकों का गुणनफल 12 है। यदि दी गई संख्या में 36 जोड़ा जाता है, तो दी गई संख्या के अंक अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं । दी गई संख्या बराबर है –
(A) 62
(B) 34
(C) 26
(D) 43
125. यदि दक्षिण – पूर्व दिशा, उत्तर दिशा बन जाती है, उत्तर-पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा बन जाती है और इसी क्रम में दिशाएँ बनती हैं, तो दक्षिण दिशा क्या बन जायेगी?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
Answer – A
Hide Answer
126. अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिये –
(A) 464
(B) 334
(C) 525
(D) 184
Answer – D
Hide Answer
127. लड़कों की एक कक्षा एक ही पंक्ति में खड़ी है। इस क्रम में एक लड़का दोनों सिरों से तैंतीसवें स्थान पर है । कक्षा में कितने लड़के हैं?
(A) 64
(B) 65
(C) 69
(D) 66
Answer – B
Hide Answer
128. नीचे दिये गये चित्र में कितने त्रिभुज हैं?
(A) 15
(B) 16
(C) 14
(D) 12
Answer – B
Hide Answer
129. निम्नलिखित संख्या श्रेणी का अगला पद है –
975, 864, 753, 642,?
(A) 532
(B) 541
(C) 531
(D) 431
Answer – C
Hide Answer
130. 7 व्यक्तियों के एक परिवार में, वैज्ञानिक का विवाह एक अध्यापिका से हुआ, जिनके तीन बच्चे, एक इंजीनियर, एक डॉक्टर तथा एक अभिनेता है। अभिनेता की पत्नी नर्तकी है तथा सरिता की चाची है । सरिता, इंजीनियर की पुत्री अपने भाई महेश के साथ विज्ञान पढ़ती है। डॉक्टर का महेश के साथ क्या सम्बन्ध है ?
(A) पुत्र
(B) दादा
(C) भाई
(D) चाचा
Answer – D
Hide Answer
131. समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए
(A) चक्षुश्रवा – वह जो चक्षुओं से देखता है ।
(B) मंदोदरी – वह जिसका उदर मंद है ।
(C) निर्जन – जो स्थान जन से रहित है ।
(D) षाण्मातुर – छह माताओं वाला ।
Answer – D
Hide Answer
132. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद असंगत है ?
(A) ज्योतिश्चक्र = ज्योति + चक्र
(B) उद्धरण = उद् + हरणं
(C) अहर्गण = अहन् + गण
(D) महौजस्वी = महा + ओजस्वी
Answer – A
Hide Answer
133. निम्न में से कौन सी कार्यालयी पत्र की विशेषता नहीं है?
(A) इनमें चिह्नांकन व अनुच्छेद का प्रयोग समुचित किया जाना चाहिए ।
(B) पत्र सामासिक व आलंकारिक होने चाहिए ।
(C) पत्र संक्षिप्तता व प्रभावोत्पादकता से युक्त होने चाहिए ।
(D) कार्यालयी पत्र उद्देश्यपूर्ण व शिष्ट भाषा में होने चाहिए ।
Answer – B
Hide Answer
134. असंगत विकल्प चुनिए
(A) प्रागैतिहासिक — ‘प्राक्’ उपसर्ग एवं ‘इक’ प्रत्यय से बना शब्द है।
(B) पर्युत्सुक – ‘परि’ एवं ‘उद्’ उपसर्ग से बना शब्द है ।
(C) सौकुमार्य – दो उपसर्गों से निर्मित शब्द है ।
(D) अप्रत्यक्ष – ‘अ’ एवं ‘प्रति’ उपसर्गों से बना शब्द है ।
Answer – C
Hide Answer
135. अशुद्ध शब्द- समूह के विकल्प का चयन कीजिए
(A) इकाई, अहर्निश पक्षिगण, कृतकृत्य,
(B) उपलक्ष्य, श्वेतांगी, प्रज्वलितं, साँस
(C) निर्भय, निर्लोभ, निस्स्वार्थ, निरुत्साह
(D) तदोपरांत, निराभिमान, अभिप्सा, आर्जवता
Answer – D
Hide Answer
136. ‘राजा’ सेवक को कंम्बल देता है । ‘उक्त’ वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता कारक
(B) सम्बन्ध कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
Answer – B
Hide Answer
137. ‘सबसे अलग स्थिति उक्त अर्थ की बोधक लोकोक्ति है
(A) तीन लोक से मथुरा न्यारी
(B) बालू से तेल निकालना
(C) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए
(D) तू डाल-डाल, मैं पात-पात
Answer – A
Hide Answer
138. Contempt के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द होगा
(A) आलेख
(B) समेकित
(C) घोषणा
(D) अवमानना
Answer – D
Hide Answer
139. असंगत विलोम -युग्म का चयन कीजिए
(A) भौतिक-आध्यात्मिक, अवर – प्रवर
(B) अग्रज – अनुज, सदाशय – दुराशयं
(C) तेजस्वी – निस्तेज, समास – व्यासा
(D) अधम- महान, आज्ञा-अनुज्ञा
Answer – D
Hide Answer
140. अरण्य का पर्यायवाची शब्द है
(A) कानन
(B) वाटिका
(C) बाग
(D) उपवन
Answer – A
Hide Answer
Direction (141 to 143): Read the passage carefully and answer the following questions-
Street theatre in India is a well established ancient art form. Despite the proliferation of modern means of entertainment and communication, street theatre continues to flourish in India. Street theatre as a channel of communication has for centuries been propagating reforms by highlighting social, economic and political issues present in the society. Unlike in the olden days, its performance is no longer restricted to villages or small localities of the city. Today small groups of performers including students, would stage performances to mobilize public opinion or to help create or raise awareness over a particular issue of public importance. Themes on substance abuse, AIDS awareness and domestic violence are some of the areas highlighted by contemporary street theatre troupe. Unlike in regular drama street drama employ very little props and images. The human body becomes the main tool in which choreography, mime, dialogues, songs and slogans are extensively used.
141. In the olden days, street theatre……………… villages or small localities of the city.
(A) was entertained
(B) was restricted
(C) was not restricted
(D) was opened
Answer – B
Hide Answer
142. Which of the following word in the passage is the opposite of ‘stabilization’?
(A) ancient
(B) propagating
(C) established
(D) reform
Answer – D
Hide Answer
143. Which of the following word in the passage means ‘regardless’?
(A) mobilize
(B) restricted
(C) contemporary
(D) despite
Answer – D
Hide Answer
144. Choose the correct option –
The interviewer asked me my name. (Change into Passive Voice)
(A) The interviewer had been asked my name by me.
(B) I had been asked my name by the interviewer.
(C) I have been asked my name by the interviewer.
(D) I was asked my name by the interviewer.
Answer – D
Hide Answer
145. Fill in the correct article –
………. sugar is good for our health.
(A) An
(B) No article
(C) A
(D) The
Answer – B
Hide Answer
146. Give one word substitute for – ‘Free from disturbance’.
(A) Tranquil
(B) Agitated
(C) Chaotic
(D) Violent
Answer – A
Hide Answer
147. Choose the meaning of the underlined phrase or idiom –
She played ducks and drakes with her money.
(A) lent
(B) did not spend
(C) borrowed
(D) spent lavishly
Answer – D
Hide Answer
148. Match the sentences with blank spaces in Column (A) with the prepositions listed in Column (B) so as to frame correct sentences –
Column (A) – Column (B)
(Sentences) – (Prepositions)
(i) She is grateful …………… her friend for her help. (a) on
(ii) I have got a meeting…… Thursday afternoon. (b) with
(iii) I am not satisfied………. Your-explanation. (c) for
(iv) This car is…………… ……sale, if you are keen to buy it. (d) to
(A) (i)-d, (ii)-c, (iii)-b, (iv)-a
(B) (i)-d, (ii)-a, (iii)-b, (iv)-c
(C) (i)-b, (ii)-c, (iii)-d, (iv)-a
(D) (i)-a, (ii)-c, (iii)-d, (iv)-b
Answer – C
Hide Answer
149. Choose the correct form of the verb/tense to complete the sentence from the given options –
“The child ……………….. for the last one hour.”
(A) is sleeping
(B) was sleeping
(C) has been sleeping
(D) slept
Answer – C
Hide Answer
150. Pick up the correct answer from the given options-
John said, “I waited for Lisa till 10 O’clock”. (Change into Indirect Speech).
(A) John said that he had been waiting for Lisa till 10 O’clock.
(B) John told me that I had waited for Lisa till 10 O’clock.
(C) John told me that he waited for Lisa till 10 O’clock.
(D) John said that he had waited for Lisa till 10 O’clock.
Answer – D
Hide Answer