Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key
Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1 | RSMSSB CET Answer Key 5 Feb 2023
TELEGRAM – Click Here
Answer Key Pdf
Q1. According to Mendel, the phenotypic ratio of F2 generation of a dihybrid cross is-
मेन्डल के अनुसार एक द्विसंकर संकरण के द्वितीय संतति पीढ़ी का लक्षणप्रारूप अनुपात होगा
(A) 1:2:1
(B) 9:3:3 :1
(C) 15:1
(D) 3:1
(A) Two-third
(B) One-third
(C) One-fourth
(D) Half
राजस्थान राज्य का कितना भाग मरुस्थलीय क्षेत्र है ?
(A) दो-तिहाई
(B) एक-तिहाई
(C) एक चौथाई
(D) आधा
यदि ऊँचाई को दुगुना कर दिया जाये और आधार को 20% कम कर दिया जाये, तो त्रिभुज के पुराने क्षेत्रफल और त्रिभुज के नये क्षेत्रफल का अनुपात 3/6 –
(A) 4:5
(B) 5:8
(C) 3:8
(D) 2:3
(A) gram
(B) maize
(C) barley
(D) soyabean
______ के बीज द्वारा एक दूध जैसी सामग्री बनाई जा सकती है।
(A) चना
(B) मक्का
(C) जो
(D) सोयाबीन
(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) म्यांमार
(D) भूटान
(A) Vitamin K
(B) Vitamin D
(C) Vitamin B2
(D) Vitamin B
वह विटामिन जो हार्मोन की तरह कार्य करता है और कैल्सियम का अवशोषण बढ़ाता है-
(A) विटामिन के
(B) विटामिन डी.
(C) विटामिन बी2
(D) विटामिन बी1
(A) सहमति
(B) अनुमोदन
(C) संशोधन
(D) परिवर्तन
अनुपूरक
(A) practitioner
(B) plotter
(C) supplement
(D) backplane
log{(4lm/k} का मान है
(A) 2log(2) + log(l) + log(m) – log(k)
(B) log(4) – log(l) – log(m) – log (k)
(C) log(2) + log(l) – log(m) + log(k)
(D) log(4) + log(l) + log(m) + log(k)
(A) B and O blood groups
(B) A and AB blood groups
(C) B and AB blood groups
(D) A and O blood groups
‘B’ रुधिर वर्ग वाला व्यक्ति जिन रुधिर वर्गों के व्यक्तियों को रक्त दान कर सकता है, वह हैं
(A) B एवं O रुधिर वर्गों को
(B) A एवं AB रुधिर वर्गों को
(C) B एवं AB रुधिर वर्गों को
(D) A एवं 0 रुधिर वर्गों को
(A) द्वंद्व
(B) अलुक् तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
(A) Effective cross
(B) Back cross
(C) Pure cross
(D) Test cross
विषमयुग्मकी सन्तान तथा उसके समयुग्मकी जनक के मध्य संकरण को कहते हैं
(A) प्रभावी संकरण –
(B) पूर्वज संकरण
(C) शुद्ध संकरण
(D) परीक्षण संकरण
थार्नथवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जैसलमेर की जलवायु को प्रस्तुत करता है?
(A) CA’W
(B) DA’W
(C) DB’w
(D) EA’d
(A) Member of National Development Council
(B) Chairman of Chief Minister’s Advisory Council
(C) Chairman of Rajasthan State Human Rights Commission
(D) Member of Inter State Council
निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के मुख्य मंत्री का पद नहीं है?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य
(B) मुख्य मंत्री सलाहकार समिति का अध्यक्ष
(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(D) अंतर्राज्य परिषद् का सदस्य
He inquired whether his name was not Ahmed.
(A) He said to him, “Was not your name Ahmed?”
(B) He said, “Was not his name Ahmed?”
(C) He said to him, “Is not his name Ahmed?”
(D) He said to him, “Is not your name Ahmed?”
(A) 60%
(B) 72.8%
(C) 80%
(D) 20%
(A) Barmer, Jaisalmer, Bikaner and Ganganagar
(B) Jalore, Jaisalmer, Bikaner and Ganganagar
(C) Ganganagar, Bikaner, Jaisalmer and Jalore
(D) Ganganagar, Bikaner, Jaisalmer and Barmer
राज्य के कौन से जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दक्षिण से उत्तर की ओर स्थित हैं ?
(A) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(B) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
यदि एक काल्पनिक भाषा में अंकों 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 को क्रमश: l, m, n, o, p, q, r, s, t, u से प्रतिस्थापित किया गया है तथा 21 को nm लिखा जाता है, तो [(1o – qr) × mn] बराबर हैं
(A) -qtu
(B) -onp
(C) qtu
(D) onp
(A) Recycle Bin
(B) Control Panel
(C) My Documents
(D) Windows Explorer
डिलीट होने के बाद विंडोज में फ़ाइलें कहाँ जाती हैं ?
(A) रिसाइकिल बिन
(B) कन्ट्रोल पैनल
(C) माय डॉक्यूमेंट्स
(D) विण्डोज एक्सप्लोरर
(A) South-western
(B) North-western
(C) North-eastern
(D) South-eastern
वागड़ी बोली राजस्थान के _ क्षेत्र में बोली जाती है।
(A) दक्षिण पश्चिमी
(B) उत्तर पश्चिमी
(C) उत्तर पूर्वी
(D) दक्षिण पूर्वी